news-details
उत्तर प्रदेश

देवरिया घटना को लेकर ब्रह्मण समाज ने निकाला कैंडल मार्च,मुआवजा का किया मांग

Advertisement

महाराजगंज।जनपद देवरिया के फतेहपुर ग्राम सभा के टोला लहरा में दुबे परिवार के जगन्नाथ हत्याकांड मासूम बच्चों की दुर्दांत हत्या के विरोध में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने हेतु सर्व समाज के द्वारा अटल चौक पर दो मिनट का मौन रखा गया ।बृहस्पतिवार शाम नौतनवां के अटल चौक पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने दूबे परिवार के प्रति घिनौना कृत करने वालों को फांसी की सजा देने घायल बच्चों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने,परिवार में बच्चों को सरकारी नौकरी देने उपद्रवियों द्वारा तोड़े गए उनके क्षतिग्रस्त मकान को पक्का बनवाने के साथ-साथ आगे की पढ़ाई एवम खर्च हेतु क्षति पूर्ति के तौर पर 50 लाख रुपए अनुदान देने की मांग की। 

सभा ने कहा चूंकि उक्त टोले में एकमात्र ब्राह्मण परिवार में से सभी की हत्या कर दी गई है एक जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहा है। दूसरे बच्चे के साथ भी कोई अनहोनी हो सकती है अतः उन्हें पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने का दायित्व प्रदेश सरकार का है। इस प्रकार शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ सभा की कार्यवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मौके पर अभिषेक पाण्डेय, सत्येन्द्र त्रिपाठी, बीरेंद्र त्रिपाठी, चंदन त्रिपाठी,रवि त्रिपाठी, राहुल दूबे, अवधेश चौबे,शिव कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

  • Tags
  • #देवरिया #क्राइम #विरोध #मुआवजे की मांग

You can share this post!

Generalist

Anil Vishwakarma

Journalist

Reporter

( 0 ) - Comments

Leave Comments