news-details
क्राइम

कुख्यात तस्कर गिरफ्तार,दर्ज है 24 मामले

Advertisement

महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा गांव के उसरहवा टोले पर वृहस्पतिवार को वन विभाग की टीम मुखबिर की सूचना पर एक लकड़ी माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जिस दौरान लकड़ी माफिया के परिजनों ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना में दो वनकर्मी घायल हो गए। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम की मदद से लकड़ी माफिया को टीम ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर ली है। वन विभाग के इस कार्रवाई से घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
पकड़ी रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी अनुराग आनंद ने कहा कि कटहरा गांव के उसरहवा टोला निवासी मकोल पर वन विभाग की 24 केस दर्ज है।

एक वर्ष पहले जेल से छूटा था आरोपी मकोल

जानकारी के मुताबिक लकड़ी माफिया मकोल हत्या के मामले में जेल गया था। जो करीब एक वर्ष पहले जेल से छूट कर आया था। जेल से छूटने के बाद भी आरोपी मकोल के कार्य में कोई बदलाव नहीं रहा। क्योंकि पहले की तरह जंगलों से कीमती लकड़ियों का अवैध कटान कर उसे बेचना उसका पेशा हो गया था। आरोपी मकोल को गिरफ्तार करने के लिए विभाग की चार टीम लगी थी। लेकिन आरोपी शातिर होने के चलते टीम को काफी दिनों से चकमा देता रहा।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Anil Vishwakarma

Journalist

Reporter

( 0 ) - Comments

Leave Comments