news-details
महराजगंज

भारतीय क्षेत्र से नेपाल में जा रहे ईसाई धर्म का प्रचार करने सैकड़ो भारतीय पकड़ा

Advertisement

भारतीय क्षेत्र से नेपाल में जा रहे ईसाई धर्म का प्रचार करने सैकड़ो भारतीय पकड़ा

मुंह में कालिख पोतकर किया सीमा पार, हंगामा

हिन्दू संगठनों के विरोध पर पहुची नेपाल पुलिस

ठूठीबारी।भारत सीमा से सटे नेपाल के महेशपुर बस पार्क में दो नेपाली नंबर प्लेट की बस में भरकर भारत से गए करीब सौ की संख्या में ईसाई धर्म  प्रचारको को नेपाल में जाना महंगा पड़ गया। नेपाल के कट्टर हिंदूवादी संगठनो के कड़े विरोध पर पहुंची सीमा प्रहरी चौकी महेशपुर की टीम द्वारा दोनो बसों को चौकी लाया गया। जहां सभी का नाम पता नोट करने के के बाद वापस ठूठीबारी की तरफ भेज दिया गया। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के सैकड़ों महिला पुरुष ने नो मैन्स ले समीप सभी को कतार में खड़ा कर मुंह में कालिख पोतकर ठूठीबारी की तरफ भेज दिया। इस मौके पर कालिख लगाने को लेकर दोनो पक्षों में हल्की झड़प भी हुई। वहीं हिंदूवादी संगठन के लोग जय श्री राम का नारा लगाते रहे। नेपाल के धार्मिक संगठनों में विश्व हिंदू परिषद नेपाल, सीमा जागरण मंच व बजरंग दल के लोग शामिल रहे
             विश्व हिंदू संगठन नेपाल के लोगो ने बताया कि शनिवार नौ बजे भारत से एक दो करके करीब सौ संख्या में महिला पुरुष साथ कुछ छोटे बच्चों का जमावड़ा महेशपुर के बस पार्क में शुरू हो गया था। उस समय लोगो ने समझा की कहीं जाने वाले यात्री होंगे। बाद में पता चला कि उनके द्वारा दो बड़ी नेपाली बस को रिजर्व किया गया है। जब सभी बसों में बैठने लगे। उसी समय किसी ने बताया कि सभी भारत क्षेत्र गांव से आए है जो हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिए है। सभी नेपाल के सीमावर्ती गांव में ईसाई धर्म का प्रचार करने जा रहे है। जैसे घटना की जानकारी हिंदू संगठन के लोगो हुई सैकड़ों हिंदूवादी कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और जय श्री राम का नारा लगाने लगे। घटना की जानकारी पर पहुंची महेशपुर सीमा प्रहरी द्वारा सभी धर्म प्रचारकों को प्रहरी कैंपस में लाकर उनका नाम पता नोट कर वापस ठूठीबारी भेज दिया गया।

भारत के इस गांव के लोग थे शामिल

नेपाल में ईसाई धर्म के प्रचार करने जाने वाले के निचलौल तहसील क्षेत्र के इन गांव बंदी बिसुनपुरा, डीगही, मेघौली कला, रेंगहिया, किसनपुर, ठूठीबारी, मटरा, धमउर, कमता, करदह, जिगनीअहवा, बोदना आदि गांव के सैकड़ों महिला पुरुष शामिल रहे।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments