आरसीएच रजिस्टर पूर्ण कराने की कवायद तेज, लापरवाही पर चेतावनी
-सीएचसी सभागार पर रोस्टर के अनुसार एएनएम को बुलाकर कराई जा रही एंट्री
-आशा कार्यकर्ताओं की मदद से डेटा के अनुसार रजिस्टर पूर्ण करा रहा स्वास्थ्य विभाग
महराजगंज। शनिवार को सीएचसी सदर सभागार में आरसीएच रजिस्टर को पूर्ण कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सभी केंद्रों की एएनएम को रोस्टर के अनुसार बुलाया जा रहा है और रजिस्टर भरने में आ रही दिक्कतों को मौके पर ही दूर किया जा रहा है। प्रत्येक सेंटर की आशा कार्यकर्ता को भी साथ लाकर डेटा के अनुसार रजिस्टर की एंट्री सुनिश्चित कराई जा रही है। जो एएनएम व आशा अपने जिम्मेदारी में लापरवाही करने वाली कों चेतावनी दी गई है।
आरसीएच रजिस्टर में गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण तथा बच्चों के जन्म से लेकर पूर्ण टीकाकरण तक की सभी जानकारियां दर्ज की जाती हैं। इसमें महिला की चार जांचें, टीटी के दो टीके, वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर व यूरीन की जांच आदि का विवरण होता है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रक्रिया में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान डॉ. वसीम, डॉ. जितेंद्र, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, डॉ. प्रज्ञा सागर, पुनीता पटेल, बबीता यादव व सीमा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
सदर सीएचसी सभागर में एएनएम व आशाओं के साथ बैठक करते डिप्टी सीएमओ /अधीक्षक डॉ. केपी सिंह
( 0 ) - Comments