news-details
महराजगंज

सुरक्षा कर्मियों की नजर पर चढ़े तो पकडे़ गए वरना पलक झपकते ही सरहद पार हो जाता गेहूं, चावल और चीनी

Advertisement

महराजगंज। नेपाल सीमा से लगे सीमावर्ती गांव से होकर चावल, चीनी, गेहूं की तस्करी के लिए पगड़डी मुफीद है। जुलाई में कई बार हुई बरामदगी यह बयां कर रही है की तस्करी की रफ्तार बढ़ गई है। सुरक्षा कर्मियों की चौकसी के कारण सीमावर्ती क्षेत्र की पगडंडियों पर पकड़ लिए जाते हैं। कुछ तो सुरक्षा कर्मियों की नजरों से बचते हुए सरहद पार हो जाते हैं। सितंबर 2022 में चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत ड्यूटी के बाद सीमावर्ती क्षेत्र से नेपाल के लिए खाद्यान्न की तस्करी बढ़ गई है। बीते वर्ष 2022 में कस्टम ने करीब 50 लाख राजस्व की वसूली की है।जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती थाना कोल्हुई, नौतनवां, सोनौली, परसा मलिक, ठूठीबारी और निचलौल से हर माह एसएसबी पुलिस और कस्टम सामानों को बरामद कर सीज कर देती है। भारत सरकार ने पिछले वर्ष मई माह से गेहूं नेपाल भेजने पर रोक लगा दिया है, इसके बाद ही तस्करी का खेल तेज हो गया। रविवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त जांच के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पर लदा 90 बोरी गेहूं के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया। गेहूं नेपाल जा रहा था। आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई। एसएसबी खैरा घाट और थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव की संयुक्त टीम ने तस्करी रोकथाम के लिए जांच की जा रही थी। इसी दौरान एकडेगवा गांव के पास नेपाल ले जाते हुए ट्रैक्टर ट्राली पर लदा 90 बोरी गेहूं के साथ नीरज जायसवाल निवासी ग्राम सभा बेलौही थाना कोल्हुई को पकड़ा गया। वाहन व गेहूं को कब्जे में लेकर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पर लदा 90 बोरी गेहूं बरामद कर कस्टम एक्ट के तहत सीज किया गया है और आरोपी को शांति भंग में चालान किया गया है।
-----------------------
नेपाल जा रहा कपड़ा व बाइक बरामद
महराजगंज। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली व खनुआ चौकी प्रभारी गंगाराम यादव की संयुक्त टीम गश्त के दौरान कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के पास से कपड़ा बरामद की। असिस्टेंट कमांडेंट परमात्मा सिंह ने बताया कि कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के पास ईंट भट्ठे के पास चार लोग बाइक पर बोरे में रखकर सामान नेपाल ले जाने की फिराक में थे। देखते हैं बाइक व सामान छोड़कर भागने लगे दौड़ाया गया तो एक आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम बलिकरन निवासी ठूठीबारी थाना ठूठीबारी बताया। चार बाइक नौ गठिया कपड़ा बरामद हुआ। बरामद सामान व बाइक को अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।

झुलनीपुर नदी के रास्तों का प्रयोग तस्कर करते हैं
महराजगंज जिले से लगी भारत नेपाल सीमा 84 किलोमीटर खुली है। सीमा में करीब 98 पगडंडिया हैं। नौ सीमा चौकी के साथ 10 बॉर्डर आउट पोस्ट चौकी स्थापित है, इनके जरिए निगहबानी होती। सूत्र बताते हैं पगडंडियों में सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर और झुलनीपुर नदी के रास्तों का प्रयोग तस्कर करते हैं।
--------------------------
भारत नेपाल के सीमावर्ती प्रमुख थाने
महराजगंज जिले से लगा नेपाल का प्रमुख जिला रूपनदेही है। नेपाल के नवलपरासी जिले के कुछ थाने महराजगंज जनपद की सीमा से लगे हैं। इन्हीं रास्तों से होकर आसानी से नेपाल में प्रवेश कर जाते हैं। इन रास्तों पर सुरक्षा कर्मी निगरानी करते रहते हैं।
-------------------------
कब कहां कितना गेहूं, चीनी और चावल बरामद हुआ
-10 मार्च 2022 को 29 बोरी चीनी गेहूं और चावल सोनौली कोतवाली सुंडी गांव
-10 अप्रैल 2022 को 17 बोरी चीनी खनुवा गांव
-9 नवंबर 2022 को 80 बोरी गेहूं छापेमारी कर शेख फरेंदा गांव
- 22 नवंबर 2022 को 26 बोरी गेहूं मर्यादपुर परसा मलिक
- 14 अक्तूबर 2022 को 20 बोरी चावल जोगियाबारी कोल्हुई
- 14 अक्तूबर 2022 को 5 बोरी गेहूं जोगियाबारी कोल्हुई
--9 अक्तूबर 2022 को 61 बोरी गेहूं कुरहवा खुर्द नौतनवां
--8 अक्तूबर 2022 को 80 बोरी चावल कुरहवा खुर्द नौतनवां
--8 अक्तूबर 2022 को 62 बोरी गेहूं कुरहवा खुर्द गांव नौतनवां
- 10 जनवरी 2023 को 6 बोरी गेहूं जसवल गांव सोनौली
-3 जनवरी 2023 को 50 बोरी गेहूं एसएसबी रोड सोनौली
-8 अप्रैल 2023 को 52 बोरी गेहूं बैकुंठपुर परसा मलिक
-17 फरवरी 2023 को 13 बोरी गेहूं श्याम काट सोनौली
- 15 फरवरी 2023 को 200 बोरी गेहूं कोंधुसरी गांव सोनौली
- 8 फरवरी 2023 को 156 बोरी मुडिला गांव नौतनवां
-14 अप्रैल को परसा मलिक पुलिस ने बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार गांव के पास से पिकअप पर लदी 55 बोरी गेहूं बरामद किया था।
-17 अप्रैल को नौतनवां के बहादुर शाह नगर वार्ड में सिवान में लावारिस 67 बोरी गेहूं बरामद किया था।
-18 अप्रैल को पुलिस ने सेवतरी बाजार से लावारिस 146 बोरी गेहूं बरामद किया था।
-19 अप्रैल को परसा मलिक पुलिस ने 176 बोरी गेहूं झिगंटी गांव के पास से लावारिस बरामद किया था।
-26 अप्रैल को परसा मलिक पुलिस ने अहिरौली गांव के पास से 85 बोरी गेहूं बरामद किया था।
-12 मई हरदीडाली के मुर्दहिया घाट से 26 बोरी गेहूं व 2 बोरी चावल एसएसबी ने
-28 मई को एसएसबी ने बैरिया बाजार से पिकअप पर लदी 60 बोरी गेहूं बरामद किया था।
-2 जुलाई को 7बोरी मटर दाल एसएसबी ने कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के पास से बरामद किया था।
-15 जुलाई को एसएसबी ने 1 क्विंटल चावल खनुआ गांव के पास से बरामद किया था।
-21 जुलाई को एसएसबी ने 3 बोरी गेहूं बरामद किया था।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Ashutosh Kumar Sharma

Journalist

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments