news-details
महाराजगंज

पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 118 गर्भवतियों की हुई जांच


महराजगंज।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस पर बुधवार को सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमओ व अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की देखरेख में आयोजित इस शिविर में कुल 118 गर्भवतियों का पंजीकरण हुआ। जांच के दौरान 14 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) श्रेणी में चिन्हित किया गया। वहीं 98 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड जांच के लिए ई-बाउचर जारी किए गए। डॉ. केपी सिंह ने शिविर का निरीक्षण करते हुए गर्भवतियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं।

महिला चिकित्सक डॉ. रोमा गुप्ता ने गर्भवतियों की जांच कर उन्हें आयरन व कैल्शियम की गोलियां वितरित कीं। साथ ही हरी सब्जियां, मौसमी फल और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिनका ई-बाउचर जनरेट हुआ है, वे अनिवार्य रूप से अल्ट्रासाउंड जांच कराएं और कम से कम चार बार नियमित जांच अवश्य कराएं।
डॉ. रोमा ने एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे वीएचएसएनडी सत्र में आने वाली गर्भवतियों का नियमित फॉलोअप करें ताकि समय से जटिलताओं की पहचान की जा सके। शिविर में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभगवत सिंह, स्टाफ नर्स पूजा व सबनमबानों, लैब टेक्नीशियन राकेश त्रिपाठी, चन्द्रजीत यादव, फार्मासिस्ट आशुतोष समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
 
 
 
 

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments