महराजगंज। जिले में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला के निर्देश पर जनपद में 41 प्राथमिक स्वास्थ्य पर 2093 मरीजों का स्वास्थ्य जाँच हुआ। इनमें 894 पुरुष, 957 महिलाएं और 242 बच्चे शामिल थे। साथ ही कुल सात आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी मरीजों की जांच अस्पताल परिसर के भीतर ही की जाए और किसी भी प्रकार की दवा या जांच बाहर से लिखने की अनुमति न दी जाए।
सीएमओ ने अधीक्षकों को अपने-अपने ब्लॉकों में आयोजित मेले का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह भी पाया गया कि कुछ चिकित्सा कर्मी समय पर नहीं पहुंचते और निर्धारित ड्रेस में भी नहीं रहते। इस पर सख्ती बरतने और नियमित मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए गए हैं।
बताया गया कि मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव स्तर से मेलों की निगरानी की जा रही है। सीजनल बीमारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया एवं स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों की जांच प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मेले के सफल संचालन को लेकर लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
( 0 ) - Comments