ठूूूूठीबारी। भारतीय सीमा क्षेत्र से पिकअप पर उर्वरक लाद कर नेपाल ले जाते समय पुलिस के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर भरवलिया मोड़ पर पिकअप सहित उर्वरक को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए कस्टम को सपुर्द कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कीअवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने ग्राम सभा भरवलिया मोड़ के रास्ते भारत से नेपाल राष्ट्र हेतु तस्करी के लिये ले जा रहे पिकप पर लदी 22 बोरी उर्वरक को बरामद किया गया।
वही विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया। वही पूछताछ में युवक की पहचान भोला रौनियार पुत्र प्रेमलाल ( 48) व सुनील मद्देशिया पुत्र रामचंदर ( 35 ) निवासी गडौरा के रूप में हुआ।
( 0 ) - Comments