news-details
महराजगंज

अबैध कटान कर ले जा रहे सागौन की 28 बोटा बरामद की गई जांच में जुटी टीम

Advertisement

निचलौल तहसील क्षेत्र के सिरौली गांव के पास ठूठीबारी मार्ग पर मंगलवार रात को सागौन के पेड़ों की अवैध कटान की जानकारी मिली। कुछ लोग इन पेड़ों को ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर निचलौल की ओर ले जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को निचलौल शहर में प्रवेश करते ही पकड़ लिया। इस दौरान कुछ लोगों की भीड़ जमा हो गई। बातचीत के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ दिया। 
इसके तुरंत बाद, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी लकड़ी को सड़क किनारे उतारकर भाग निकले थे।कुछ घंटे की खोजबीन के बाद वन विभाग ने लकड़ी को लावारिश हालत में बरामद कर लिया। वन विभाग की टीम ने सुबह लकड़ी को कब्जे में लेकर रेंज परिसर में रख लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। 
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदी लकड़ी पीडब्ल्यूडी सड़क से काटी गई थी। ठेकेदार द्वारा इसे ले जाया जा रहा था, इसलिए इसे रोका नहीं गया। पीडब्ल्यूडी सड़क पटरी पर पेड़ों की कटान कर रहे कर्मी मोहम्मद रजा मलिक ने बताया कि निचलौल से ठूठीबारी तक 16 नंबर प्लॉट में कुल 29 सागौन के पेड़ हैं, जिनमें से अभी एक भी पेड़ नहीं काटा गया है। फर्जी कागजात दिखाकर एक शख्स ने पेड़ों की कटान कराई थी। वन विभाग ने अवैध लकड़ी को बरामद कर लिया है। 
वन निगम के स्केलर धनई प्रजापति ने कहा कि बरामद लकड़ी उनके द्वारा नहीं काटी गई मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि अवैध कटान के मामले में वन कर्मियों ने घेराबंदी कर लकड़ी को लावारिश हालत में बरामद किया। जांच में पता चला कि सागौन की 28 बोटा लकड़ी के लिए सात पेड़ों की अवैध कटान की गई थी। पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि पुरन गुप्ता नामक शख्स ने बगैर परमिट के पेड़ों की कटान की है। अब मामले में पुरन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अगर कागजात सही पाए जाते हैं, तो लकड़ी पर जुर्माना लगाया जाएगा और लकड़ी छोड़ दी जाएगी। अन्यथा, लकड़ी को जब्त कर शख्स के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments