ठूठीबारी। जमीनी विवाद को लेकर ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बोदना गांव में दो पक्षों के बीच मार पीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला को कुछ अन्य महिलाओं द्वारा जमीन पर घसीटते हुए और बाल नोचते पीटा जाता दिखाया गया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
यह मामला बोदना गांव के टोला नवडीहवा का है, जहां पूनम पत्नी सुमंत सहानी ने आरोप लगाया है कि हरिचंद सहानी, जो कि उसी गांव का निवासी ने अपनी टीम के साथ मिलकर उनकी हिस्से की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कीजा रही हैं। पूनम का कहना है कि हरिचंद और उसके साथियों ने मिलकर उनके जमीन पर कब्जा करने के प्रयास किए और इसी विवाद के चलते 11 सितंबर की रात को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दबंगों ने महिला पर हमला कर दिया। वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि पूनम को जमीन पर घसीटा और उसके बाल खींचे जा रहे हैं, जिससे की उसकी स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है।
ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताए की इस विवाद का मुख्य कारण बंजर जमीन पर कब्जे का मुद्दा है। वीडियो में पुरुषों को लाठी का प्रदर्शन करते हुए और महिलाओं के बीच झगड़ा करते हुए देखा जा रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग में केस दर्ज किया गया है।
( 0 ) - Comments