रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता (ठूठीबारी )
ठूूूूठीबारी। कस्बे के एक होनहार युवक का भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट पद पर चयन हुआ है। जिससे लोगों में खुशी है वहीं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
ठूूूूठीबारी निवासी विश्वभर प्रसाद पाठक के छोटे पुत्र हर्ष पाठक
अपने लगन निष्ठा से कड़ी मेहनत कर भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट पद पर चयनित हुए हैं
बाबा दयाशंकर पाठक ने बताया की हर्ष पाठक का। प्रारंभिक शिक्षा कक्षा पांच तक
सरस्वती शिशु मंदिर ठूठीबारी, हाइस्कूल की परीक्षा निचलौल सेंट जोसफ स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा राधा कुमारी इंटर कालेज ठूूूूठीबारी में 93% सर्वोच्च अंक प्राप्त कर पास कर दो साल नीट की तैयारी गोरखपुर से करते हुए मुकाम हासिल किया। हर्ष पाठक 15 नवंबर को उड़ीसा के चिल्का स्थित भारतीय नौसेना के बेस कैंप में ज्वाइन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
इन शुभचिंतकों ने दी बधाई
पिता विश्वंभर प्रसाद पाठक, डाक्टर नितेश दूबे, शंभू प्रसाद मद्धेशिया, बैजनाथ प्रसाद गुप्त
( गेरमाहे) ,छेदी निगम, ओमप्रकाश गुप्त, राजेश सिंह, विवेक गुप्ता, रजनीश पांडेय, पत्रकार मनोज कुमार जोशी, आशुतोष मिश्रा,प्रदीप गुप्ता,प्रवीन मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, दिनेश रौनियार, आशुतोष आजाद, संदीप निगम, आदित्य पटवा, डीके गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, गोविन्द साहनी आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
( 0 ) - Comments