रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता
ठूठीबारी/ महाराजगंज
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धर्मौली गांव में बुधवार को खेत में विशाल अजगर सांप देखे जाने से हड़कंप मच गया। घटना कोतवाली क्षेत्र के धर्मौली गांव के पश्चिमी हिस्से में स्थित अमीर प्रसाद गुप्त के गेहूं के खेत की है। लगभग सुबह 10 बजे, अमीर प्रसाद खेत में टहलने गए तो उन्हें वहां एक बड़ा अजगर सांप कुंडली मारकर धूप सेंकता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिससे गांव के लोग महिला-पुरुष की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत ही वन विभाग को सूचना दी और जंगल विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया। फारेस्ट गार्ड प्रमोद मिश्रा ने बताया कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचने वाली है। इस घटनाक्रम ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया, क्योंकि अजगर का आकार काफी बड़ा था और कई लोग इसे करीब से देखने पहुंचे।
वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके।
( 0 ) - Comments