रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता
निचलौल। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील में जाकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और किसानों को खाद की आपूर्ति नहीं होने पर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों के गोदामों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली ने बताया कि इस समय रबी फसल की बुआई का सीजन चल रहा है, लेकिन क्षेत्र के किसी भी साधन सहकारी समिति के गोदामों पर खाद उपलब्ध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जबकि निजी दुकानों पर खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हो रही है, वहीं इन दुकानदारों द्वारा किसानों से निर्धारित मूल्य से कहीं अधिक कीमत वसूली की जा रही है। जाहिद अली ने यह भी कहा कि जिम्मेदार अधिकारी केवल कागजों में ही खाद की उपलब्धता की बात कर रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसे में किसानों को आर्थिक बोझ उठाने के साथ-साथ कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अपनी लड़ाई को और तेज करेंगे। उनका कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने तक वे लगातार आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि किसानों को खाद की उचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि वे अपनी फसल को सही समय पर उगाने और उत्पादन में कोई कमी न होने पाए। इस प्रदर्शन में पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें संजय मिश्रा, गीता देवी, जगरनाथ, लक्ष्मण, जग्गन, रोहित, दशरथ, अली मोहम्मद, सलहती देवी, राजू भारती, प्रमोद मिश्रा, संतुल्लाह, सुदामा, परदेशी कोदई, उस्मान अली, अली शेर, तैयब, भग्न, मोइनुद्दीन, सोमारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
( 0 ) - Comments