ठूूूूठीबारी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजाबारी में एक बीज भण्डार की दुकान के गोदाम से कृषि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम 40बोरी यूरिया खाद बरामद किया है। दिन शुक्रवार को कृषि विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ राजाबारी स्थित आकाश बीज भंडार के वहां छापेमारी कर गोदाम में अवैध रूप से भंडारण किया गया 40 बोरी इफको ब्रांड यूरिया बरामद किया। कृषि विभाग द्वारा अचानक हुई कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मच गया वही कई कृषि दुकानदार शटर गिराकर भाग खड़े हुए। कृषि विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से गोदाम को सील कर दिया। साथ ही गोदाम में रखी गई अन्य कृषि सामग्री को भी जब्त किया गया। छापेमारी अपर कृषि अधिकारी सुमित निषाद के निर्देशन के क्रम में ही। मौके पर कृषि विभाग के पटल सहायक उत्कर्ष शुक्ला, ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक दिव्यप्रकाश मौर्य, कास्टेबल मृत्युंजय तिवारी, बलवंत यादव व अनूप यादव मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments