news-details
महराजगंज

43 बोरी चाइनीज लहसुन और नौ साईकिल बरामद तस्कर भागने में सफल

Advertisement

निचलौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी सफलता सामने आई है। 26 अगस्त की रात्रि के समय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने सीमा पर गश्त दौरान रेंगहिया गांव के पास, कुछ तस्करों को साइकिलों पर लदे सामान के साथ नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे थे की सुरक्षा एजेंसियों ने जैसे ही इन तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, तस्कर अपनी साइकिलों और सामान को छोड़कर नेपाल की ओर भाग खड़े हुए। भागने के दौरान तस्कर अपनी सामग्री को जैसे तैसे छोड भाग निकले जांच करने के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस बरामदगी में 43 बोरी चाइनीज लहसुन, जिनका कुल वजन लगभग 860 किलो बताया गया और जिसमे नौ साइकिल भी शामिल है बरामद लहसुन और साइकिलों को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।इस संबंध में निचलौल थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल से ला रहे तस्करी का चाइनीज लहसुन और नौ साईकिल बरामद किया गया है अग्रिम कार्यवाही कर कास्टम को सौप दिया गया साथ ही पुलिस और एसएसबी की टीम में  ओमप्रकाश गुप्ता (चौकी प्रभारी शीतलापुर), हेड कांस्टेबल पंकज चौहान, अभिलेश कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, एसएसबी उपनिरीक्षक अमिताभ साहा, हेड कांस्टेबल ईश्वर, अमरनाथ, मुकेश कुमार, और देवासुर मीना समेत अन्य मौजुद रहे

 

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments