ठूठीबारी स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर में शुक्रवार की शाम एक विशाल भंडारे का आयोजन भक्ति भाव के साथ किया गया। इस आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर के पूजारी संजय पांडेय ने बताया कि भंडारे की व्यवस्था मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य सोनू कसौधन द्वारा की गई थी। लगभग 500 श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद ग्रहण करने की पूरी तैयारी की गई थी। भंडारे की शुरुआत मां काली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं भोग अर्पण के साथ हुई।पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मां काली के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय समाजसेवी विशाल रौनियार, अजय निगम, मुन्ना समेत कई लोग इस धार्मिक आयोजन में सक्रिय रूप से मौजूद रह
( 0 ) - Comments