news-details
महराजगंज

कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज में 78वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Advertisement

महराजगंज/कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज, परतावल में 78वा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि अतिथि तिलकधारी मद्धेशिया, कॉलेज के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि रामनेवास सिंह, जगदीश सिंह, शिवम सिंह तथा समस्त अध्यापकगण शामिल हुए। 
कार्यक्रम की शुरुआत तिलकधारी मद्धेशिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण की प्रक्रिया के दौरान सभी उपस्थित लोग गम्भीरता से राष्ट्रगान गाया। इस विशेष अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और उनके बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ध्वजारोहण के पश्चात, प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराने का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों को याद दिलाता है। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होने का संदेश दिया। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है और हमें इसे सर्वोपरि मानना चाहिए कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। छात्रों और अध्यापकों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से देशभक्ति का प्रदर्शन किया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता दिवस की भावना को और भी प्रबल कर दिया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी ने मिलकर इस खास मौके का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन जय हिन्द के नारों और मिठाई वितरण के साथ हुआ। मिठाई वितरण के दौरान सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments