news-details
महराजगंज

इटहिया शिव धाम मंदिर में श्रद्धालुओं उमड़ा जनसैलाब ने प्रशासन को किया चुनौती

Advertisement

करीब दो करीब 1.5 किलोमीटर की लंबी कतार में दिखे श्रद्धालु 

भीड़ को कंट्रोल करने में प्रशासन को छूटे पसीने 

ठूठीबारी इंडो नेपाल बॉर्डर के सटे पंचमुखी इटहिया शिव धाम मंदिर में श्रावण मास के तीसर सोमवार को भक्तों का एक विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिससे मंदिर परिसर में करीब एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई। इस दृश्य ने न केवल श्रद्धालुओं को प्रभावित किया, बल्कि कोतवाली प्रशासन को भी कठिनाई में डाल दिया। प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह 2 बजे से ही मंदिर के पुजारी ध्यानचंद गिरी ने भगवान भोलेनाथ के गर्भ गृह में पूजन अर्चन शुरू किया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का प्रवेश द्वार खोला गया। इस समय तक, भक्तों की भीड़ ने मंदिर क्षेत्र में एक लंबी कतार बना दी, जो दूर से ही दिखाई देने लगी। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक जलाभिषेक किया और भोलेनाथ के दर्शन किए, लेकिन भीड़ की विशालता ने प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती उत्पन्न कर दी। भीड़ के नियंत्रण के लिए प्रशासन ने विभिन्न उपाय किए। जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई और चार पहिया वाहनों को मंदिर क्षेत्र में प्रवेश से रोक दिया गया। इसके अलावा, विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई ताकि भीड़ की स्थिति को सुरक्षित तरीके से नियंत्रित किया जा सके। इसके बावजूद, प्रशासन को लगातार पसीने छूटते रहे और विभिन्न मार्गों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मंदिर परिसर में हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु अपने श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना में जुटे हुए थे। इस धार्मिक अवसर पर भक्तों की इस विशाल संख्या ने न केवल श्रद्धा की अभिव्यक्ति की, बल्कि प्रशासन की चुनौतियों को भी उजागर किया।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments