news-details
महराजगंज

सड़क के बीचों बीच गड्ढा दे रहा मौत का दावत एक स्कूली बच्चा घायल

Advertisement

निचलौल/निचलौल तहसील के अंतर्गत निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर ओढवलिया के पास की सड़क इन दिनों गंभीर समस्याओं का सामना कर रही यह मार्ग हाल ही दिनों में एक गड्ढे में तब्दील हो गया  जिससे न केवल यातायात की स्थिति बिगड़ी  बल्कि लगातार दुर्घटनाओं की भी खबरें सुनने में आ रही हैं। दिन-रात इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं और अब यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि एक स्कूली बच्चे की जान पर आ गई 
शुक्रवार सुबह एक स्कूली बच्चा  बाइक से जा रहा था की सामने रोड के बीचों बीच बड़ा गड्डे का शिकार हो गया और उसे गंभीर चोटें आई हैं। सुक्र हैं कि सामने से कोई गाड़ी नही आ रही थी यदि उस समय किसी बड़ी गाड़ी का सामना होता, तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, क्योंकि इंडो नेपाल बॉर्डर से महराजगंज मुख्यालय का ज्यादा स्कूल इसी मुख्य मार्ग पर है और यहां स्कूल की सभी गाड़ियां नियमित रूप से आती-जाती हैं। ऐसे में, दुर्घटनाओं का होना कोई नई बात नहीं है। यह सड़क इतनी खराब स्थिति में है कि आने-जाने वाले लोगों को हर समय खतरे का सामना करना पड़ता है। फिर भी इस को लेकर स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की चुप्पी चिंताजनक है। विभाग ने इस रोड के निर्माण में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठता है और यह दर्शाता है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं लिया है। सड़क के गड्ढों की मरम्मत और रखरखाव के प्रति उनकी उदासीनता न केवल यातायात के लिए खतरनाक है, बल्कि यह लोगों की जान-माल के लिए भी बड़ा खतरा हो सकता है

 

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments