परिषदीय स्कूलों के विलय के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा, शिक्षा के अधिकार कानून के उल्लंघन का लगाया आरोप
महराजगंज। परिषदीय स्कूलों के विलय के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामकुमार पटेल ने किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के हालिया निर्णय को शिक्षा विरोधी बताते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा।
आप कार्यकर्ताओं ने कहा की प्रदेश सरकार ने 16 जून 2025 को एक शासनादेश जारी किया है, जिसके अनुसार 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों को आसपास के अन्य विद्यालयों में विलय किया जाएगा। आप नेताओं का आरोप है कि यह आदेश 'शिक्षा का अधिकार कानून-2009' का सीधा उल्लंघन है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि प्राथमिक विद्यालय बच्चों के निवास स्थान से अधिकतम एक किलोमीटर और जूनियर विद्यालय तीन किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए।
जिलाध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि सरकार अब तक 26 हजार विद्यालय बंद कर चुकी है और अब लगभग 27 हजार और विद्यालयों को बंद करने की तैयारी कर रही है। इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी, बल्कि स्कूलों की दूरी बढ़ने से विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता, मुकेश राज गुप्ता, विनोद मौर्य, शिव कुमार चौधरी, संजय पांडेय समेत बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल रहें।
( 0 ) - Comments