जिला महिला अस्पताल में एडीएम की छापेमारी, आधा दर्जन हिरासत में मचा हड़कंप
-प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से दलालों पर कसा शिकंजा
-मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पताल भेजने के आरोप
-छापेमारी में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के बाद थाने भेजा गया
-मोबाइल और व्हाट्सएप चैट की होगी जांच, सख्त कार्रवाई के संकेत
महराजगंज।
सोमवार को जिला महिला अस्पताल की व्यवस्था की हकीकत उस समय सामने आ गई जब अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम ने औचक छापेमारी किया। इस कार्रवाई में एसडीएम रमेश कुमार, तहसीलदार पंकज शाही और नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
एडीएम ने बताया की प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ दलाल सक्रिय हैं जो अस्पताल में आने वाले मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में भेजते हैं और वहां उनसे मोटी रकम वसूली जाती है। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के जांच अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान लगभग आधा दर्जन संदिग्ध दलालों को हिरासत में लिया गया। मौके पर ही इनसे प्रारंभिक पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय थाने भेजा गया।
एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों के मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट की जांच की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई मरीजों के हित में की गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ओपीडी, पर्चा काउंटर, इमरजेंसी वार्ड सहित अस्पताल के अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों की भी गहन जांच की। जहां अनियमितता की आशंका थी, वहां मौजूद स्टाफ से पूछताछ की गई।
इस कार्रवाई के बाद अस्पताल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि लंबे समय से दलालों का दबदबा था, जिससे आम मरीजों को सरकारी इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा था। एडीएम ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में अन्य अस्पतालों में भी इसी तरह की सख्ती बरती जाएगी।
( 0 ) - Comments