ठूठीबारी । भारत नेपाल बार्डर समीप नवनिर्मित मैत्री हाट बाजार
का आवंटन लक्की ड्रा के माध्यम से मंगलवार की दोपहर शांति प्रिय ढंग से संपन्न हो गया।
भारत नेपाल मैत्री हाट बाजार ठूूूूठीबारी में दुकानदारो के लिए 48 कमरे बनायें गये है। जिसमें 267 दुकानदारों ने आवेदन किया जिसमें चार पर्चा अपूर्ण होने के कारण खारिज कर दिया गया।263 आवेदकों ने लक्की ड्रा में भाग लिया जिसमें 60 आवेदकों को भाग्यशाली चुना गया ग्राम पंचायत अधिकारी पिंटू रौनियार ने बताया की प्रशासन ने 25 प्रतिशत अतिरिक्त आवेदकों को वरीयता सूची में रखा l चयनित लाभार्थी को तीन दिन के अंदर 5हजार रूपये की सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी lसमय सीमा से भुगतान न करने पर आवंटन स्वत रद्द हो जाएगा l ऐसी स्थिति में वरीयता सूची में शामिल 12 अतिरिक्त लाभार्थियों को मौका दिया जाएगा l प्रशासन ने प्रत्येक कमरे का मासिक किराया 5सौ रूपये तय किया है इस दौरान एडीओ पंचायत विनय पांडेय जेईएमआई राजन जोशवा, ग्राम प्रधान अजय कुमार उर्फ अजीत ,रोजगार सेवक पवन व पंचायत सहायक विजय पांडेय ,सोनू यादव, विनोद मद्धेशिया, श्रवण निगम आदि मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments