महराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात मिली है। बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब सिसवा में भी होगा। ट्रेन के ठहराव की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है, जिसे लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह उपलब्धि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी के प्रयासों से संभव हो सकी है। बीते माह उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मिलकर अमृत भारत, कामख्या कटरा और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री पंकज चौधरी ने रेलवे विभाग से संपर्क कर सिसवा स्टेशन पर अमृत भारत का ठहराव सुनिश्चित कराया और इसकी सूचना स्वयं फोन पर प्रमोद जायसवाल को दी। ठहराव की पुष्टि पूर्वोत्तर रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र शुक्ल ने भी की है। जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को सिसवा बाजार स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का कार्य जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल करेंगे। इस अवसर पर व्यापारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
( 0 ) - Comments