-पतरेगवां गांव में गंदगी से शिव मंदिर और विद्यालय जाने वाला मार्ग हुआ बाधित
-नागपंचमी पर श्रद्धालुओं को नाक बंद कर मंदिर जाना पड़ा
महराजगंज। मिठौरा ब्लॉक के ग्राम पतरेगवां में व्याप्त गंदगी को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मंदिर और विद्यालय जाने वाले संपर्क मार्ग पर गंदगी के कारण आवागमन बाधित होने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द सफाई की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि शिव मंदिर और विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। नागपंचमी जैसे पर्व पर श्रद्धालु नाक बंद कर किसी तरह मंदिर तक पहुंचे। सावन की शुरुआत से ही इस समस्या को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सफाईकर्मी लगातार अनदेखी कर रहे हैं। ग्रामीण जनार्दन गुप्ता, बेचू यादव, जयराम, बद्री पाल, रामबेलास, अमरेंद्र पटेल, राजकुमार साहनी ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि गांव में स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। हालात यह हैं कि छात्र-छात्राएं और ग्रामीण इस गंदगी भरी सड़क से रोज़ गुजरने को मजबूर हैं। उन्हें संक्रमण और बीमारी फैलने की आशंका भी सता रही है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सुबह-शाम इस मार्ग पर खुले में शौच करने वालों की भीड़ लग जाती है, जबकि गांव में हर घर में शौचालय बना है। मना करने पर ये लोग झगड़ा करने को भी उतारू हो जाते हैं। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान और संबंधित विभाग से कई बार की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
( 0 ) - Comments