महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बुधवार को जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सामान्य बैरक, चिकित्सालय, पाकशाला और परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। एक बंदी रामू प्रजापति ने जमानत सत्यापन में देरी की शिकायत की, जिस पर डीएम ने भिटौली थाना से समन्वय कर शीघ्र कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय कर बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने व जेल मैन्युअल के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने पर बंदियों को तत्काल बैरक में स्थानांतरित किया जाए।
वर्तमान में जिला कारागार में कुल 676 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 599 पुरुष, 37 महिलाएं और 40 अल्पवयस्क शामिल हैं। जेल में 7 विदेशी बंदी भी निरुद्ध हैं। दोनों अधिकारियों ने जेल की साफ-सफाई और समग्र व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बीके गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
( 0 ) - Comments