महराजगंज। देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और हिंदू समाज की सुरक्षा को लेकर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विशाल पुष्कर के नेतृत्व में दिया गया।
जिलाध्यक्ष विशाल पुष्कर ने कहा कि हिंदू समाज आज अपने ही देश में असुरक्षित महसूस कर रहा है। धार्मिक आयोजनों और त्यौहारों के दौरान कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं सामने आती हैं। उन्होंने हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों का उल्लेख करते हुए जनसंख्या असंतुलन को इन घटनाओं का मुख्य कारण बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए उन्हें तत्काल देश से निष्कासित करने की मांग की गई। इसके साथ ही धर्मांतरण कराने वाले संगठनों पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता जताई गई। देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त और प्रभावी कानून बनाया जाए।
विशाल पुष्कर ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति दो से अधिक बच्चे पैदा करे, उसे आजीवन कारावास की सजा दी जाए और उसके परिवार की सभी सरकारी सुविधाएं तथा मताधिकार समाप्त कर दिए जाएं। परिषद का मानना है कि कठोर कानून से न केवल जनसंख्या पर नियंत्रण संभव होगा, बल्कि देश की एकता और विकास को भी मजबूती मिलेगी। इस मौके पर कृष्ण मोहन, सूरज तिवारी, अविनाश प्रजापति, सत्यदेव ऊर्फ सत्या, बालकिशुन, रिशी, हैप्पी, रविशंकर, आदित्य, अरुण, रामकिशुन, कृष्णा, शेषमणि, विजय सैनी और संतोष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
( 0 ) - Comments