महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की अध्यक्षता में एएनएम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डॉ. केपी सिंह ने सभी एएनएम को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं का डाटा ई-कवच पोर्टल पर 100 फिसदी अपलोड किया जाए, साथ ही सत्र में टीका लगवाने वाले बच्चों की जानकारी यूविन पोर्टल पर सत्र समाप्ति के बाद दर्ज करना अनिवार्य है।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभगवत सिंह ने टीकाकरण की अहमियत बताते हुए कहा कि जीरो डोज वाले बच्चों की पहचान कर 9-12 माह के बच्चों को एमआर व जेई की पहली खुराक और 16-24 माह के बच्चों को डीपीटी बूस्टर, एमआर व जेई की दूसरी खुराक अनिवार्य रूप से दी जाए। बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह ने एएनएम को निर्देशित किया कि वे सभी नागरिकों की आभा आईडी बनवाना सुनिश्चित करें, साथ ही आशाओं की डायरी जांच कर हेड काउंट सर्वे की सही स्थिति जानें, जिससे सटीक ड्यू लिस्ट बन सके। अप्रैल-जून की उपलब्धियों की समीक्षा में जिन एएनएम की प्रगति कम पाई गई उन्हें चेतावनी दी गई।
यूनिसेफ बीएमसी रिमझीम कसौधन ने बताया कि यूनिसेफ व अन्य सहयोगी संस्थाएं टीकाकरण बढ़ाकर शिशु मृत्यु दर कम करने में सहयोग करें। बैठक में एएनएम अनुराधा सिंह, साधना मद्धेशिया, बन्दना भारती, पुनीता, रागिनी चौधरी, पुष्पा, प्रतिमा, अनीता, बबिता यादव, मंजू यादव, मधु, विजयलक्ष्मी, रेखा, पूनम व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अधिकारी उपस्थित रहें।
( 0 ) - Comments