news-details
महराजगंज

रिश्वत लेते लेखपाल सहित दो को एंटी करप्शन के टीम ने धर दबोचा

Advertisement

रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता 

निचलौल तहसील परिसर में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल और एक अन्य व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद टीम ने उन्हें सिंदुरिया थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। इस घटना से तहसील में तैनात कर्मचारियों और फरियादियों में कई घंटों तक सनसनी फैल गई, और सभी लोग इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपस में चर्चा करते नजर आए। घटना की जानकारी के अनुसार, चनकौली गांव के एक निवासी को अपनी भूमि की पैमाइश करवानी थी। वह कई दिनों से तहसील का चक्कर काट रहा था, लेकिन हल्का लेखपाल उसकी समस्याओं को हल करने के लिए बिना रिश्वत के तैयार नहीं हो रहा था। परेशान होकर शख्स ने रिश्वत देने का निर्णय लिया। इसके बाद उसने एंटी करप्शन टीम को सूचित किया और तय राशि के बदले भूमि की पैमाइश करने का काम लेखपाल से करवाने की योजना बनाई। सूचना मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर में तैनात अपने सदस्य भेजे और आरोपियों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद, टीम ने आरोपी हल्का लेखपाल को भूमि पैमाइश के बदले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति, जो रिश्वत देने में शामिल था, उसे भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को तत्काल सिंदुरिया थाने भेजा गया, जहां पुलिस और एंटी करप्शन टीम की संयुक्त पूछताछ शुरू हुई।
इस कार्रवाई के बारे में एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर पर छापा मारा और लेखपाल समेत दो आरोपियों को पकड़ा। फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments