news-details
महाराजगंज

अरुण ने लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में किया टॉप


महराजगंज। गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज के कक्षा 12वीं कला वर्ग के छात्र अरुण कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंडरग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट में एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

अरुण की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के संरक्षक डॉ. बलराम भट्ट, प्रबंधक चंद्रमोहन भट्ट, प्रधानाचार्य धनंजय सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सभी ने अरुण को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
अरुण कुमार शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कला संकाय से प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी उचित मार्गदर्शन और परिश्रम से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। विद्यालय परिवार ने अरुण की सफलता को प्रेरणादायक बताते हुए अन्य छात्रों को भी लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।

  • Tags
  • #ख़ुशी#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments