रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता
ठूठीबारी । स्थानीय चंदन नदी घाट पर व्रतधारियों ने संतान सुख और परिवार की समृद्धि के लिए सूर्योदय होने पर अर्घ्य दिया। इस विशेष अवसर पर महिलाओं ने पवित्रता और श्रद्धा के साथ सूर्य देवता की पूजा की और उनका आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। शुक्रवार की सुबह को जैसे ही सूर्योदय की ओर अग्रसर होने लगे। व्रती महिलाएं चंदन घाट पर एकत्रित होती है। यहाँ पर वे सूर्य देवता को अर्घ्य देकर अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती अर्घ्य के साथ साथ फल, फूल, और अन्य पूजा सामग्री भी भगवान सूर्य को अर्पित की गई।
यह आयोजन ठूठीबारी के धार्मिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। पूजा स्थल पर वातावरण पूरा भक्तिमय था, जहाँ छठ मैया के गीतों से माहौल संगीतमय बना हुआ था। महिलाएं सामूहिक रूप से भक्ति गीत गाती हुई सूर्य देवता की आराधना करती दिखीं। व्रतियों ने बृहस्पतिवार की शाम से अपना निर्जल व्रत प्रारंभ किया था, जिसे वे शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त किया। व्रत की यह प्रक्रिया काफी कठिन होती है, क्योंकि इसमें पूरा दिन बिना जल के उपवासी रहना पड़ता है। इस कठिन व्रत के माध्यम से महिलाएं अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करती हैं।स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था ठूठीबारी में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारियां की थीं। ग्राम पंचायत रामनगर के प्रधान प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह और ग्राम पंचायत ठूठीबारी के प्रधान अजीत कुमार उर्फ अजय कुमार ने चंदन घाट पर निशुल्क चाय. चना. की व्यवस्था के साथ ही/ड्रोन कैमरा से निगरानी की व्यवस्था किया गया था। घाट पर पानी की व्यवस्था, रोशनी और साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया था, ताकि व्रति महिलाएं बिना किसी परेशानी के पूजा में भाग ले सकें।इसके अतिरिक्त, घाट पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी थी। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे। इनके साथ अवधेश ओझा, अंशुमान यादव, दिव्य प्रकाश, अनुप यादव, राजेश, सुशांत, रेनू सिंह, खुशबू, तन्नू, निशा, विनीता और महिला कांस्टेबल समेत अन्य पुलिसकर्मी घाट पर मुस्तैदी से सुरक्षा में तैनात रहे
( 0 ) - Comments