ठूठीबारी। नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठूूूूठीबारी एसएसबी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम नशा के विरुद्ध रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया । रैली में प्रतिभागियों ने नशा विरोधी स्लोगन वाले पोस्टर और बैनर जिसमें नशा छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो, नशा छोड़ो, जीवन को अपनाओ, स्वस्थ समाज की यही है पहचान, नशा मुक्त हो हिंदुस्तान' और 'नशा मुक्त भारत, सुंदर भारत' जैसे नारे शामिल थे। रैली में स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर इस पहल का समर्थन किया। वही लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
एसएसबी इंस्पेक्टर विशाल कुमार ने कहा कि नशा समाज को कमजोर करता है और युवा पीढ़ी को गुमराह कर देता है, एक नशामुक्त समाज ही एक स्वस्थ, सशक्त और उन्नत राष्ट्र की नींव रख सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें।
( 0 ) - Comments