रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता
प्राचीन शिव मंदिर पर व्रती महिलाओ ने शिव पार्वती की आराधना कर की पति के लंबी उम्र की कामना
ठूठीबारी स्थानिय कस्बे में स्थित प्राचीन शिवमंदिर में हरितालिका तीज व्रत के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा निर्जला व्रती महिलाओं के लिए भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे व्रती महिलाओं की काफी संख्या में भीड़ जुटी रही। महिलाओं ने पूरे रीति रिवाज के अनुसार माता पार्वती एवं भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपने सुहाग के लिए लंबी आयु की प्रार्थना किया। सायंकाल भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान भजन गायिका पूनम तिवारी एवं रजनीश पांडेय ने अपनी आवाज के जादू से मन्दिर परिसर में उपस्थित सभी भक्त जनों को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया । वही भजन गायक पवन सूफी ने शिव विवाह से संबंधित भजन गाकर दर्शको की खूब वाहवाही लूटी। भजन सन्ध्या कार्यक्रम में ढोलक पर बजरंगी निगम, कीबोर्ड पर जयप्रकाश तथा आक्टोपैड पर राजेश कुमार जी ने अपने साज से गायकों का पूरा पूरा साथ दिया।
इस हरितालिका तीज व्रत के शुभ अवसर पर आयोजित"भजन सन्ध्या"कार्यक्रम में आयोजन समिति के विवेक गुप्ता, देवराज आनंद, संतोष भूज, दिनेश रौनियार, मनोज रौनियार, प्रवीण मिश्रा, आशुतोष, नवरत्न निगम आदि सदस्यों का योगदान काफी सराहनीय रहा।
मंदिर के पुजारी विश्वम्भर पाठक ने व्रती महिलाओं को हरितालिका तीज व्रत की कथा पूरे विस्तार से सुनाया। कथा के दौरान पुजारी जी ने बताया इस निर्जला व्रत को जो भी महिला करती है वह सदा सौभाग्यशाली रहती है तथा इस कथा के श्रवण मात्र से प्राणी के जीवन के सम्पूर्ण पाप नष्ट हो जाते है, पति के लंबी आयु की कामना पूर्ण होती है। कार्यक्रम के अंत मे आरती के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
( 0 ) - Comments