किसानों को बड़ी राहत: सहकारी समितियों को मिला 1100 मी. टन यूरिया
-नकहा जंगल रेल रैक पॉइंट पर पहुंची कृभको की यूरिया रैक
-64 समितियों को भेजा गया यूरिया, 50 तक पहुंच चुका
महराजगंज। किसानों के लिए राहत की खबर है। जिले को सहकारी समितियों के लिए 1100 मी. टन यूरिया की एक रैक प्राप्त हुई है। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि मंगलवार सुबह नकहा जंगल रेल रैक पॉइंट पर कृभको की यूरिया रैक प्राप्त हुई, जिसे सीधे 64 सहकारी समितियों को भेजा गया। शाम तक 50 समितियों के लिए ट्रक रवाना हो चुके थे और बाकी के लिए लोडिंग जारी है।
एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि इस वितरण से किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से समय से और उचित मूल्य पर उर्वरक मिल सकेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। किसानों से अपील की गई है कि वे अग्रिम भंडारण से बचें और जरूरत के अनुसार ही यूरिया खरीदें। भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का प्रयोग करने की भी सलाह दी गई है।
इसके अलावा जिले में निजी बिक्री केंद्रों पर भी 12000 मी. टन यूरिया उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी विक्रेता अधिक मूल्य वसूल न करे। प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रख रहा है।
( 0 ) - Comments