सर्विसिंग के दौरान बाइक में लगी आग, मचा अफरा तफरी
-पड़री रोड स्थित सर्विस सेंटर की घटना, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया आग पर काबू
महराजगंज। शहर के पड़री रोड पर बुधवार शाम करीब पांच बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सर्विसिंग के दौरान एक रेसर बाइक अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते बाइक से लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर भागे। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी आर 15 बाइक की सर्विसिंग के लिए पड़री रोड स्थित एक सर्विस सेंटर पर लाया था। सर्विसिंग के दौरान जैसे ही बाइक स्टार्ट की गई, उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और पूरी बाइक जलने लगी।
सर्विस सेंटर कर्मियों ने आनन-फानन में अन्य गाड़ियों को हटाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर में सीएफओ जसवीर सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
( 0 ) - Comments