news-details
महराजगंज

ठूठीबारी में भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ

Advertisement

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता 

भारत नेपाल सीमा स्थित रविवार को भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नौतनवां विधानसभा के ग्राम पंचायत राजाबारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के व्यापक सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई और पार्टी की गतिविधियों की जानकारी दी।
पंकज चौधरी ने बताया कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की पिछली सदस्यता 31 अगस्त को स्वतः समाप्त हो गई। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 2019 में भाजपा ने मिस्ड कॉल के जरिए 18 करोड़ से अधिक नए सदस्यों को जोड़ा था, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
भाजपा की सदस्यता के लिए पांच तरीके उपलब्ध हैं। पहला, 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके; दूसरा, क्यूआर कोड स्कैन करके; तीसरा, नमो ऐप के माध्यम से; चौथा, ऑफलाइन फॉर्म भरकर; और पांचवां, अन्य डिजिटल माध्यमों से। इस सरल प्रक्रिया के जरिए लोग आसानी से पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
पंकज चौधरी ने आगे कहा कि पिछले चुनावों में विपक्षी पार्टियों ने कुछ लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी। लेकिन केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने के बाद उन सभी योजनाओं का बंद होना दर्शाता है कि भाजपा सरकार ने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार सड़क, आवास, वैश्विक कूटनीति समेत अन्य विकास कार्यों को तेजी से पूरा कर रही है।पंकज चौधरी ने भाजपा की सदस्यता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम है, बल्कि यह राष्ट्रहित और जनसेवा के संकल्प को पूरा करने का भी एक जरिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा की सदस्यता लें और पार्टी के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।इस मौके पर भाजपा के पूर्व चेयरमैन कृष्णगोपाल, प्रभाकर द्विवेदी, राजन पांडेय, बाबुनंदन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, संजय रौनियार, ग्राम प्रधान ऋषिकेश यादव, रामबचन साहनी, पवन मद्धेशिया, ओमप्रकाश चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों ने इस अभियान को लेकर उत्साह और समर्थन व्यक्त किया।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments