ठूूूूठीबारी। बेलहिया निवासी एक महिला अपने बच्चों को समझा बुझा रही थी की बगल के लोग उसके घर पहुंच मारपीट कर घायल कर दिये। बरगदवां थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी
निलम पटेल वृहस्पतिवार की शाम 4 बजे अपने घर पर अपने बच्चो को समझा बुझा रही थी आरोप है की पड़ोसी शिवशंकर उर्फ अंकुर, सोनम, शोभा, प्रमिला मेरे घर के सामने मुझे बच्चो कि बात को लेकर बाल पकड़ गन्दी गन्दी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुवे लात मुक्को से बुरी तरह पटक पटक कर मारे पिटे है। इससे मुझे आँख में दाँत में व शरीर में कई जगह पर चोट आई है। इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया की नीलम पटेल की तहरीर पर शिवशंकर उर्फ अंकुर, सोनम, शोभा, प्रमिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।
( 0 ) - Comments