ठूूूूठीबारी। 25 जून को महाव नाले के पास स्थित एक गुमती में एक तेज रफ्तार कार टक्कर मार दिया था जिससे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी रामबेलास ने बताया की मेरी माता भगवन्ती उम्र 49 वर्ष 25 जून को महावनाला के पास स्थित अपने मकान के सामने किराने की दुकान जो गुमती में थी उसमें बैठी थी समय करीब 2.30 बजे दिन में ठूठीबारी से नौतनवा की तरफ जा रही कार का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए अपने विपरीत दिशा में सड़क से करीब 20 फीट की दूरी पर स्थिति किराने की दुकान में कार घुसा दिया जिससे दुकान व सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं दुकान में बैठी मेरी मां भगवन्ती को गम्भीर एवं प्राणघातक चोट आ गयी तत्काल स्थानीय एवं राहगीर इकट्ठा हो गये तथा ठोकर मारने वाली कार को किनारे करके घायल भगवन्ती को अस्पताल भेजवाये । बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के पास पहुचते ही थे की मेरी मां भगवन्ती की मृत्यु हो गयी । इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया की कार को कब्जे में लिया गया है मृतक के लड़के रामबेलास की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
( 0 ) - Comments