news-details
महाराजगंज

फर्जी तरीके से बीज पासपोर्ट बनाने वाले -ऐजेंट पर केस दर्ज


रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता 
ठूठीबारी/ महराजगंज 

ठूूूूठीबारी। विदेश भेजने के लिए एक एजेंट कूटरचित, फर्जी बीजा व पासपोर्ट बनवाकर ग्यारह लोगों से पच्चीस लाख रुपये ले लिया लोगों द्वारा रुपये वापस मांगने पर एजेंट गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो माननीय न्यायालय के आदेश पर ठूूूूठीबारी कोतवाली पुलिस ऐजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार पड़ोसी मुल्क नेपाल पाल्ही नन्दन वड़ा नंबर 3 ग्राम कुसमा थाना व जिला नवलपरासी निवासी 
नसरू‌द्दीन जोलहा ठूठीबारी कस्बे में कारोवार करता है। नसरुद्दीन ने बताया की शोएब अख्तर निवासी ग्राम भठिया प्रसिद्ध तिवारी, थाना जटहां बाजार, जिला कुशीनगर से हमसे पहले से परिचय था
शोएव अख्तर लोगों को विदेश भेजने हेतु एजेन्ट का काम करता है और बीजा व पासपोर्ट बनवा कर देता है। शोएब अख्तर मेरे माध्यम से 11 लोग जो हमारे परिचित है को सिंगापुर भेजने के लिए अट्ठारह लाख बीस हजार रुपये शोएब अख्तर के बैंक खाते में तथा छः लाख अस्सी हजार रुपये नकद टोटल पच्चीस लाख रुपये दिया था। शोएब अख्तर ने हम लोगों को सिंगापुर भेजने के लिए कूटरचित, फर्जी बीजा व पासपोर्ट बनवाकर दे दिया तथा 27 नवम्बर 2024 को सिंगापुर जाने का टाइम दिया। हम लोगों को वह 3 दिन तक काठमाण्डू में रखा रहा। संदेह होने पर शोएब अख्तर द्वारा दिये गये बीजा व पासपोर्ट का जाँच कराया तो वह सब फर्जी निकला जिस पर हम लोग ऐजेंट से अपने पैसे की मांग करने लगे तो भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की नसरुद्दीन की तहरीर पर एजेंट शोएब अख्तर के खिलाफ कूटरचना करके जाली, फर्जी बीजा व पासपोर्ट बनवाकर
देने, रुपये हड़पने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कि जा रहा है।

  • Tags

You can share this post!

author

Raj Kumar Gupta

By Reporter Bhaiya

Reporter Bhaiya

( 0 ) - Comments

Leave Comments