महराजगंज। भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। अब सभी विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य व सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समयबद्ध रूप से इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
( 0 ) - Comments