महराजगंज। जिले के 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजित किया गया। जिसमें कुल 2188 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसमें 769 पुरुष, 1022 महिलाएं और 397 बच्चे शामिल रहे। मेले में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत 48 गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए, जिससे पात्र लाभार्थियों को योजना का सीधा लाभ मिल सके। मेले में जांच, परामर्श, दवा वितरण और गोल्डेन कार्ड निर्माण की सुविधाएं दी गईं। सीएमओ के निर्देश पर मेला नोडल अधिकारी/अधीक्षक डॉ. केपी सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियो ने मेले का निरीक्षण किया।
वहीं पीएचसी बागापार में आयोजित मेले का मेला नोडल अधिकारी/अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने निरीक्षण किया। उनके साथ बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह भी मौजूद रहे। डॉ. केपी सिंह ने मेले को निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधीक्षक अपने-अपने ब्लॉक के पीएचसी पर मेले की गुणवत्ता का स्वयं निरीक्षण करें।
डॉ. केपी सिंह ने कहा कि समय से स्टाफ की उपस्थिति और ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव स्तर से मेले की मॉनिटरिंग की जाती है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मरीजों की संख्या बढ़ाने और मेले को सफल बनाने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पीएचसी बागापार में डॉ. आश्रय सिंह ने दोपहर 12 बजे तक 18 मरीजों का जांच किए थे। इस दौरान स्टाफ नर्स मंजू, नीलम, ज्योति, लैब टेक्नीशियन सूरज सिंह और फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments