वार्ड बैकुंठपुर में चला सफाई अभियान, झाड़ियों की कटाई और फॉगिंग
-नगर पालिका चला रही रोजाना स्वच्छता मुहिम, गुरुवार को नेहरू नगर की बारी
महराजगंज। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड बैकुंठपुर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चीउरहा में भी सफाई अभियान चला, जहां परिसर व शौचालय की सफाई और झाड़ियों की कटाई हुई। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि हैंडपंप के रिबोर और बाउंड्री वॉल मरम्मत का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतिदिन एक वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 1 जुलाई को अंबेडकर नगर में, 3 जुलाई को नेहरू नगर में अभियान चलेगा। नियमित सफाई कार्य भी जारी रहेंगे।
( 0 ) - Comments