रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता
छठ पूजा के पावन अवसर पर ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चंदन नदी छठ घाट पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। यह कार्य ग्राम पंचायत रामनगर और स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में किया गया। इस दौरान विशेष ध्यान दिया गया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, और वे आसानी से पूजा अर्चना कर सकें। प्रधान प्रतिनिधि अभयशंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह की देख-रेख में घाट की सफाई की गई। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। घाट के चारों ओर के इलाके की साफ-सफाई की गई, साथ ही घाट की सीढ़ियों और पानी के किनारे को भी अच्छे से स्वच्छ किया गया।
महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई थी, ताकि वे आराम से पूजा कर सकें। घाट के सुंदरीकरण के साथ-साथ वहां आने-जाने का रास्ता भी साफ और सुरक्षित रखा गया। इस कार्य में स्थानीय लोग, जैसे बैजनाथ यादव और रामबृक्ष भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर छठ घाट को बेहतर बनाने में योगदान दिया।
( 0 ) - Comments