- एक ही परिवार के छः सदस्यों को मारने के लिए मिले है 6 लाख
- युवक ने दर्ज करायी कोतवाली में शिकायत
मामले की जांच के लिए तीन टीमें हुआ गठीत
रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता
महराजगंज
ठूठीबारी। कस्बे के एक कोयला व्यापारी को मोबाइल से फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने के लिए धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। डरा सहमा व्यापारी मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। वहीं मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी सिद्धार्थ कुमार पीड़ित से बातचीत कर मामले की जांच के लिए टीम गठीत कर दिया। ठूूूूठीबारी टीचर कालोनी निवासी सोनू निगम कोयले का व्यवसाय करते हैं उनके मोबाइल पर शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे 9208664426 से फोन आता है और कहता है कि तुम्हारे परिवार को मारने के लिए मुझे 6 लाख रुपये मिले है। तुम अकेले पड़ियाताल मंदिर पर आ जाओ
इसकी जानकारी किसी को मत देना । नही तो घर मे भी रहोगे तो मार देंगे अभी मैं तुम्हें मरना नही चाहता हूँ। तुम मुझसे मिल लो इसी में तुम्हारी भलाई है। कहते हुए फोन काट दिया। तभी से कोयला व्यापारी के होश उड़े हुए हैं परिजन दहशत में। इस संबंध में सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी है। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।
( 0 ) - Comments