महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा किशुनपुर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव स्थित एक स्कूल के ठीक सामने एक विषैला कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप स्कूल खुलने से पहले ही नजर आ गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
ग्रामीणों और शिक्षकों की नजर जैसे ही कोबरा पर पड़ी, अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन्य रक्षक रामबचन साहनी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता से सांप को पकड़ने में सफल रही। टीम ने कोबरा को सुरक्षित पकड़कर निचलौल क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में गांवों में सांपों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत विभाग को सूचना दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
( 0 ) - Comments