मधवलियां रेंज के कठहवां पुल जंगल में दोनों कोबरा सांपों को किया रिलीज
ठूूूूठीबारी। गडौरा चीनी मिल कालोनी के एक घर में सोमवार की रात एक कोबरा सांप निकल गया यह देख किसी ने वन्यजीव रक्षक टीम को सूचना दिया। ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई कला गांव निवासी
वन्यजीव रक्षक टीम के रामबचन साहनी ने बताया की मल्लाह टोली गांव निवासी अजय सहानी के घर से एक कोबरा सांप तथा गडौरा चीनी मिल कालोनी के एक मकान से एक कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर मधवलियां रेंज के कठहवां पुल समीप जंगल में छोड़ दिया गया है।
( 0 ) - Comments