ठूूूूठीबारी। निचलौल बिकास खंड क्षेत्र के ग्राम झरवलियां पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट परिसर में मंगलवार विद्यालय में पढ़ने गये छात्रों ने एक कोबरा सांप देखकर शोर मचाने लगे विद्यालय के प्रधानाचार्य जाहिद अली अंसारी इसकी सूचना वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी को दिया मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के रामबचन साहनी,कुलदीप मौर्या, संदेश पटवा विद्यालय के पास रखा गया एक ट्राली ईंट को हटाकर कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू टीम के रामबचन साहनी ने बताया की कोबरा सांप को विद्यालय से सुरक्षित रेस्क्यू कर मधवलियां रेंज के जंगलों में छोड़ दिया गया
( 0 ) - Comments