महराजगंज। बिहार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2025 को लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़ी आपत्तियों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें मतदाता सूची को लेकर उठे सवालों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई।
पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह ने कहा की विगत लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतदाता सूचियों के आधार पर मृत मतदाताओं का नाम हटाया जाना उचित है, लेकिन 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नए युवाओं के नाम सूची में जोड़ना संवैधानिक अधिकार है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में बिहार के लिए जो मतदाता गणना प्रपत्र तैयार किया जा रहा है, उसमें नागरिकों से कुल 11 प्रकार के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो भारतीय संविधान की भावना के विपरीत है। संविधान में नागरिकता सिद्ध करने के लिए इस प्रकार के दस्तावेजों की अनिवार्यता का कोई उल्लेख नहीं है।
कांग्रेसी नेताओं ने आशंका जताई कि इन अतिरिक्त दस्तावेजों की मांग के कारण बड़ी संख्या में योग्य मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं, जिससे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होगा। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप कर आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की। इस दौरान गोपाल शाही, गामा प्रसाद, विनय कुमार, सोनू, चंचल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments