news-details
महाराजगंज

जनगणना आधारित मतदाता सूची की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


महराजगंज। आगामी बिहार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2025 को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जनगणना को आधार बनाने की मांग की।

पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार ऊर्फ बबलू सिंह ने कहा कि मतदाता सूची की तैयारी में केंद्र सरकार द्वारा कराई गई जनगणना को आधार बनाया जाए, जिससे सभी वर्गों विशेषकर गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, आदिवासी व वंचित तबकों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। उन्होंने कहा कि यह संविधान की भावना के अनुरूप होगा और लोकतंत्र को मजबूत करेगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि जनगणना के आंकड़ों को नजरअंदाज कर मतदाता सूची तैयार की गई, तो बड़ी संख्या में वंचित वर्ग के लोग सूची से बाहर रह जाएंगे, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होगी। इसलिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में संवैधानिक प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कांग्रेसियों ने निर्वाचन आयोग से इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की अपील की और कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया ही निष्पक्ष चुनाव की नींव है। ज्ञापन सौंपने वालों में गोपाल शाही, महेन्द्र सिंह, घनश्याम वर्मा, तेज बहादुर पांडेय, अफजल अब्बासी आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

  • Tags
  • #मांग पत्र#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments