महराजगंज। कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय नौतनवा में सोमवार को बैठक कर तहसील परिसर में बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने की। बैठक में तहसील स्तर की समस्याओं पर गहन चर्चा हुई और प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई।
जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का विलय कर उन्हें बंद करने की योजना बना रही है, जिससे ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसके अलावा किसानों को खाद के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे किसान परेशान हैं।
उन्होंने नौतनवा उपनिबंधन कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कमर्शियल भूमि को कृषि भूमि दिखाकर कम मूल्य पर बैनामा किया जा रहा है, जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने तय किया है कि इन सभी मुद्दों को लेकर नौतनवा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक में सदा मोहन उपाध्याय, जयप्रकाश लाल, राजन शुक्ला, गंगाजल चौरसिया, नेहाल इराकी, डेबा यादव, निजाम, हरिराम, महेंद्र यादव, गोपाल मद्धेशिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments