news-details
महाराजगंज

रविवार को साप्ताहिक बंदी पर बनी सहमति, व्यवसायियों ने एकजुटता का दिया संदेश


महराजगंज। नौतनवा कस्बे के एक मैरेज हॉल में रविवार को मोटर पार्ट्स व्यवसायियों और सर्विस सेंटर संचालकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब नौतनवा और सोनौली में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बंदी की जाएगी। यह निर्णय व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में लिया गया।

संतोष जायसवाल ने बैठक में कहा कि जब व्यवसायी एकजुट होकर कार्य करते हैं तो व्यापार में न केवल स्थायित्व आता है, बल्कि सम्मान भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि व्यापार में प्रतिस्पर्धा से अधिक सहयोग की भावना जरूरी है। साप्ताहिक अवकाश से व्यवसायियों को न केवल विश्राम मिलेगा, बल्कि उन्हें अपने पारिवारिक और सामाजिक जीवन को भी संतुलित करने का अवसर मिलेगा।
बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए व्यापार में अनुशासन और संगठन की आवश्यकता पर बल दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार एकजुट रहने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से शिवम, अमरजीत, प्रीतम पाल सिंह, ईश्वर चंद्र जायसवाल, नितेश मिश्रा, अशोक कुमार मद्धेशिया, धर्मेंद्र यादव, कृष्णा, रमजान, श्याम और सुल्तान खान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments