- कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तो ने किया जलाभिषेक
ठूठीबारी: कोतवाली क्षेत्र के इटहिया पंचमुखी शिव धाम मंदिर में श्रावण मास के शुक्लपक्ष के चौथे सोमवार को श्रद्धालु भक्तों का भारी जनसैलाब जलाभिषेक के लिए पहुँचा। जहाँ कड़ी सुरक्षा के भक्तो को जलाभिषेक कराया गया। इस दौरान प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के लिए पसीने बहाने पड़े। मंदिर परिसर में हर हर महादेव से पूरा क्षेत्र गुज उठा ।
प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि चौथे सोमवार को तीसरे सोमवार की अपेक्षा कम भीड़ रही। सुबह दो बजे से ही मंदिर के पुजारी ज्ञान चंद गिरी द्वारा गर्भ गृह में पूजन अर्चन करने के बाद मुख्य दरवाजे को खोल दिया गया। जिसके बाद कतारबद्ध हो कर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लमुहा, डुमरी पुल, सहित अन्य जगहों पर बैरिकेटिंग की गई थी वही चप्पे चप्पे की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी। इस दौरान नेपाल , बिहार, सहित भारत के विभिन्न जिलों के श्रद्धालुओं पहुँचकर मंदिर में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया ।
*चरखी व झूले ने बढ़ाया मेले का आकर्षण*
इटहियांं पंचमुखी शिवमन्दिर मेले का आकर्षण बढ़ाने के लिए चरखी, झूला, मौत का कुआं इलेक्ट्रॉनिक झूले, ट्वॉय ट्रेन आदि लगाए गए हैं जहां बच्चे अपने अपने परिजनों संग आनंद ले रहे हैं वहीं मंदिर परिसर में लगे दुकानों पर महिलाओं बच्चों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है इस मौके पर श्रद्धालु दुकानों पर बने कचौड़ी जिलेबी का खूब आनंद लेते रहे।
*रात भर भजनों में सराबोर रहे श्रद्धालु*
इटहियांं पंचमुखी शिवमन्दिर में रविवार की रात आठ बजे से भजन गायक संजय पांडेय की कंपनी द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमें भोलेनाथ चलो बुलावा आया है,बोल बंम के नारा बा इह एक सहरा बा व गणेश बंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने प्रस्तुती देकर श्रद्धालु भक्तों का खूब मनोरंजन कराया इस दौरान शिव पार्वती व हनुमान की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें।
*डीएम ने किया जलाभिषेक*
ठूूूूठीबारी। सोमवार की दोपहर बाद डीएम अनुनय झा इटहियांं मंदिर पहुंचकर वेद मंत्रों के उच्चारण से जलाभिषेक किया। इस दौरान मेला प्रभारी योगेन्द्र कुमार से मेले का जानकारी लिया साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेले में चौकस व सतर्कता बरतने की बात कही।
( 0 ) - Comments